रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल ने विभिन्न वार्ड वासियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पानी की किल्लत को लेकर नगर निगम का घेराव किया। भाजपा का कहना है कि गर्मी के दिनों में शहर की जनता को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. नलों से आने वाली पतली धार के कारण टैंकरों पर लोग निर्भर हो रहे हैं। राजधानी के कई क्षेत्रों के हजारों घरों में केवल एक टाइम ही पानी मिल रहा है. जिसके चलते उन्हें टैंकर मंगवाना पड़ रहा हैं।
नगर निगम घेराव के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, इस दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, बीजेपी मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल की अगुआई में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने महापौर के खिलाफ जमकर नारेबजी, बीजेपी के मृत्युंजय दुबे ने कहा कि, “डंगनिया, सुन्दर नगर, लाखेनगर, अश्विनी नगर, हनुमान नगर, पुरानी बस्ती, चन्द्रशेखर नगर, चंगोराभाठा, ब्राम्हण पारा, समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, रामनगर, गुढ़ियारी, खम्हारडीह, शंकर नगर क्षेत्र के हजारों घरों में केवल एक टाइम ही पानी मिल रहा है. पानी की कमी से लोगों को टैंकर मंगाना पड़ रहा है।
बता दें कि पिछले 15 दिनों से डंगनिया कमाण्ड क्षेत्र से अमृत मिशन की पाइप लाइनों से शाम का पानी दिया जा रहा है। उसमें भी कई इलाकों में पानी बिल्कुल नहीं मिल पा रहा है। कई जगहों में तो 5 से 10 मिनट में ही नल बन्द हो रहा है। इसी तरह चंगोराभाठा, अमलीडीह, फाफाडीह, लाभांडी क्षेत्र में नियमित रूप से सुबह शाम टैंकरों के माध्यम से आम जनता पानी भरने को मजबूर है। महापौर का शहर को टैंकर मुक्त करने का दावा भी खोखला साबित हो रहा है। इसी के विरोध में आज भाजपा पार्षद दल ने निगम मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया।