ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले अपनी जमीन तलाश रहे नेताओं का दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज बीजेपी को चुनावी साल में एक और बड़ा झटका है। जहां बीजेपी के जिला मंत्री पुरूषोत्तम बनोरिया ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस में घर वापसी कर ली है।
आज ग्वालियर में बीजेपी के जिला मंत्री पुरूषोत्तम बनोरिया को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इतना ही नहीं बनोरिया समेत पूर्व युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नीरज राठौर ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। गौरतलब है कि सिंधिया समर्थक बनोरिया गोहद विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे। पार्टी से नाराज बनोरिया ने चुनावी साल में घर वापसी कर ली है।