मध्य प्रदेश:- विधानसभा में 230 सीटें हैं. यहां अभी बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं.
ज़्यादातर एग्ज़िट पोल्स यहां बीजेपी को सबसे ज़्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगा रहे हैं.
2018 के चुनावों में यहां कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं. पहले कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन बाद में नाटकीय ढंग से बीजेपी सत्ता में आ गई थी.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर एग्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को 88 से 112, कांग्रेस को 113 से 137 और अन्य पार्टियों को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, यहां बीजेपी को 140 से 162, कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य पार्टियों को 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.
न्यूज़ 24 और टुडेज़ चाणक्य के मुताबिक़, बीजेपी को 139 से 163 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 62 से 86 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 1 से 9 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.
इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140 से 159, कांग्रेस को 70 से 89 और अन्य पार्टियों को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्ज़िट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 105 से 117, कांग्रेस को 109 से 125 और अन्य पार्टियों को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
