रायपुर। प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज़ होते जा रही हैं। बीजेपी इन दिनों छत्तीसगढ़ की सत्ता पर बैठी कांग्रेस की भूपेश सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती। बीजेपी एक बार फिर राजधानी रायपुर में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। कल यानि 15 मार्च मंगलवार को बीजेपी विधानसभा का घेराव करेगी। इस घेराव में दुर्ग संभाग से बड़े नेताओं के साथ लगभग 30 से 35 हजार भाजपाई शामिल होंगे।
दरअसल बीजेपी 15 मार्च को “मोर आवास मोर अधिकार” को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी। इस आंदोलन में बीजेपी के बड़े नेताओं समेत प्रदेश भर से एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होने की आशंका है। प्रदेश के सभी विधानसभा से दो हजार लोगों को इस आंदोलन में शामिल होने का टारगेट दिया गया है।
वही भाजपा द्वारा घोषित इस विधानसभा घेराव को देखते हुए रायपुर पुलिस ने रूट मैप तैयार किया है। जिसमें विधानसभा की ओर आने वाले सभी मार्गों पर सामान्य यातायात का आवागमन सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक बंद रहेगा। इस मार्ग में स्थित स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं सुबह 6 से 10 बजे के बीच आना-जाना कर सकेंगे इसके बाद 10 बजे से सभी स्कूली वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। 10 बजे के बाद पेरेंट्स वैकल्पिक कचना से तुलसी नहर पुलिया मार्ग होकर ग्राम नरदहा से बच्चों को ले जा सकेंगे।
रायपुर से होकर गुजरने वाले यात्री असुविधा से बचने इन रास्तों से जाए
बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग
बलौदाबाजार की ओर से होकर रायपुर आने वाले वाले आम नागरिक और वाहन चालक किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए इस मार्ग के स्थान पर खरोरा से आरंग होकर रायपुर आवागमन कर सकते हैं। रायपुर से बलोदाबाजार जाने वाले भी इसी मार्ग से होकर आवागमन कर सकते हैं।
बिलासपुर-रायपुर-महासमुंद मार्ग
बिलासपुर से रिंग रोड नंबर 3 होकर महासमुंद की ओर जाने वाले वाहन चालक किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए इस मार्ग को छोड़कर सीधे भनपुरी चौक से रिंग रोड नंबर 2 होकर टाटीबंध चौक से रायपुर रिंग रोड नंबर 1 होकर महासमुंद की ओर आवागमन कर सकेंगे एवं महासमुंद से बिलासपुर की ओर जाने वाले वाहन चालक भी इसी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
दुर्ग-भिलाई-बलोदाबाजार मार्ग
दुर्ग भिलाई से होकर आने वाले वाहन चालक जिन्हें बलोदाबाजार जाना है। वे बलौदाबाजार मार्ग के स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से आरंग होकर खरोरा तक आवागमन कर सकेंगे। बलौदाबाजार से रायपुर होकर दुर्ग भिलाई की ओर जाने वाले वाहन चालक भी इसी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
रायपुर-धमतरी-बलौदा बाजार मार्ग
धमतरी से होकर बलौदा बाजार की ओर जाने वाले वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए बलौदाबाजार मार्ग के स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर आरंग से खरोरा होकर आवागमन कर सकेंगे.