इंदौर:- चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल यहां थाईलैंड की लड़कियों में से 4 लड़कियां पहले पुरुष थीं, फिर वे लिंग परिवर्तन कराकर भारत आईं थी. उनके पासपोर्ट पर भी पुरुष लिखा हुआ है. ये सभी स्पा सेंटर में काम के नाम पर जिस्मफरोशी करती थीं. पुलिस ने स्पा संचालक सहित सभी लड़कियों को जेल भेज दिया है. वहीं इस मामले में तीन युवक पकड़ाए हैं, ये भाजपा के नेता है. ये सभी खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र के हैं.
बता दें कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र के यह नेता प्रदेश सरकार में वन मंत्री विजय शाह के करीबी भी हैं. तीनों युवा मोर्चा नेताओं के नाम वरुण यादव ,विवेक नामदेव और अशोक सिंगला है, जो मसाज कराने वहां गए थे, इस दौरान छापा पड़ गया और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. मंत्री शाह हरसूद क्षेत्र से विधायक हैं. मामला सामने आया तो कई लोगों ने मंत्री और उनके बेटे दिव्यादित्य के साथ आरोपियों के फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
सामने आई ये कहानी तीनों पदाधिकारी शादीशुदा सेक्स रैकेट में गिरफ्तार खालवा निवासी यह तीनों आरोपी व्यवसायी भी हैं. तीनों की शादी भी हो चुकी है. वरुण यादव और विवेक तिवारी दोनों किराना के थोक एवं चिल्लर व्यवसायी हैं. अशोक सिंगला ढाबा संचालक है. जावेद हबीब के सैलून पर पहुंची करणी सेना, BJP विधायक बोले- हिंदुओं खड़े हो जाओ, उन पर थूको आपको जानकर हैरानी होगी कि फैमिली सैलून स्पा स्किन क्लीनिक के नाम पर चल रहे अनैतिक देह व्यापार पर पुलिस ने शिकंजा कसा और स्थानीय पुलिस को धता बताते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.