महराजगंज। यूपी के महाराजगंज जिले से छेड़खानी की घटना सामने आई है, यहां सड़क पर टहलने निकले एक शख्स की पत्नी के साथ शराब के नशे में धुत बाइक सवार तीन लोगों ने छेड़छाड़ की। बस इतना ही नहीं उसके विरोध करने पर मनचलों ने पत्नी के सामने ही पति की पिटाई कर दी। फिलहाल, शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित बीजेपी नेता का नाम संजय वर्मा बताया जा रहा है, वो स्थानीय भाजपा नेता हैं और सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। रविवार की रात संजय अपनी पत्नी संग टहलने निकले थे, तभी रास्ते में शराब के नशे में तीन लोग बाइक से आए और उनकी पत्नी से छेड़छाड़ करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो इन युवकों संजय के साथ मारपीट करने लगे ।