गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 30 नवंबर। जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम रेडी टू ईट को लेकर ज्ञापन सौंपा गया विषयांतर्गत भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार वर्ष 2009-10 में आंगनबाड़ियों में रेडी- टू- इट पोषण आहार का कार्य ठेकेदारों से लेकर बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के महिला स्व सहायता समूह को दिया गया था प्रदेश में महिलाएं इस कार्य को सुचारू रूप से गुणवत्ता पूर्ण रूप से संपादित कर रही थी प्रत्येक समूह 1 वर्ष में 25 लाख से लेकर 50 लाख तक पोषण आहार प्रदाय का कार्य कर रहा है तथा आर्थिक रूप से सक्षम हो रहा है इस कार्य में प्रदेश में 20000 महिलाएं जुड़ी हैं तथा इनके माध्यम से 20000 परिवार का आर्थिक रूप से सक्षम हो रहा है।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिला समूह से उक्त कार्य छीनकर बीज निगम को दे दिए जाने का निर्णय लिया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य एक कंपनी विशेष कथा बिज निगम के साथ अनुबंधित निजी संस्था को लाभ देने व महिलाओं को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाना है कांग्रेस सरकार के इस निर्णय के विरोध में आज महिला मोर्चा जिला पेंड्रा गौरेला मरवाही द्वारा कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
उक्त कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा के निर्देश एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विभा सिंह नहरेल के नेतृत्व में किया गया जिसमें विशेष रुप से जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, बृजलाल सिंह राठौर, दिलीप यादव, शीतल शुक्ला, राखी सिंह गहलोत, राकेश चतुर्वेदी, श्याममिलन राठौर, रानू नामदेव, सुनीता राठौर,नीलम गुप्ता,दुर्गी कोल विद्या नामदेव, मनोरमा गुप्ता,तुलसा सोलंकी,शशी नामदेव,लता श्रीवास,सुकाला भानू,मीनाक्षी यादव,मनीष श्रीवास,गोलू राठौर एवं भाजपा कार्यकर्ता व महिलाएं उपस्थित रही।