नई दिल्ली,17 मार्च। हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद राम स्वरूप शर्मा बुधवार को यहां अपने नॉर्थ एवेन्यू आवास में मृत पाये गये।
श्री शर्मा 63 वर्ष के थे। पुलिस के अनुसार श्री शर्मा के एक स्टाफ सदस्यों ने फोन कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद एक टीम उनके आवास पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने आवास पर पहुंचने के बाद देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था और श्री शर्मा मृत अवस्था में थे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा, “यह आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन हम जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी।”
Previous Articleपेट्रोल डीजल की कीमतें 18वें दिन भी अपरिवर्तित
Next Article देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में तेज बढ़ोतरी