भिलाई। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की प्रभारी डी पुंडेश्वरी आज नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भिलाई पहुंची जहां रिसाली नगर निगम ,भिलाई नगर निगम चरोदा नगर निगम व जामुल पालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी व प्रभारियों बैठक लेकर चुनावी समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 15 साल के भाजपा शासनकाल में जो विकास हुआ है उसके बाद से विकास नहीं हुआ है। चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जो वादा किया था वह वादा भी पूरा नहीं किया। इस नगरी निकाय चुनाव में भाजपा अपने 15 साल के कार्यकाल में किए गए विकास के दम पर ही चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।
प्रदेश में 8 दिसंबर को 10 जिलों में 15 नगरीय निकाय चुनावों को लेकर विभिन्न बैठकें आयोजित की गई है. आज भिलाई में भाजपा की बड़ी बैठक आयोजित है. डी पुरंदेश्वरी ने बैठक में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बैठक के बाद डी पुरंदेश्वरी का बड़ा बयान सामने आया है. डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि वर्तमान सरकार हमारी सरकार के ही किए गए कार्य का फीता काट रही है. राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार के बारदाना नहीं देने के आरोप पर कहा कि राज्य सरकार सिर्फ आरोप लगा रही है विकल्प की तलाश नहीं कर रही है. केंद्र सरकार धान के लिए समर्थन मूल्य भी देने का विकल्प रखी है। उस पर कोई कुछ नहीं बोलता है. निकाय चुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा निकाय हम जीतेंगे.
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination BJP state in-charge Covidrecovery cutting the tape D Purandeshwari our government. said State government the present government took a jibe at the work done