रायपुर
बेमेतरा जिले के बिरनपुर में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में युवक की हत्या के मामले में विहिप के बंद का असर राजधानी रायपुर से लेकर पूरे प्रदेश में देखा गया। सुबह से विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता संड़कों पर निकलकर शहर बंद करते रहे। दोपहर बाद सड़क पर आटो वाहन नजर आए। सरकार प्रतिष्ठान, बैंक और मेडिकल स्टोर को छोड़ कर बाकी दुकानों में ताले लटके दिखे।
भिलाई में नेशनल हाईवे जाम, पूरे प्रदेश में दिखा असर
भिलाई में नेशनल हाईवे जाम गया किया, और हिंसक घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। पावर हाउस में फल मंडी को भी बंद कराया गया। बेमेतरा में VHP,बजरंग दल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर सभी दुकानों को बंद करा दिया। जगदलपुर शहर, दंतेवाड़ा, बीजापुर भी बंद है।
विहिप के कार्यकर्ताओं ने रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर चक्काजाम किया है। कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, पखांजूर समेत जिले भर में बंद का असर देखने को मिला। कवर्धा-बेमेतरा के पास विहिप और भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं।