लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंकने के लिए बीजेपी ने देशभर में लगभग 300 (कॉल सेंटर) संवाद केंद्र खोलने की योजना बनाई है. इन कॉल सेंटर को व्यवस्थित रूप से चलाने, वहां के कर्मचारियों को एजेंडा और मार्गदर्शन साथ ही मैनेजमेंट की दृष्टि से ध्यान में इन्हे 10 जोन में बांटा है. देश के सभी 10 जोन के लिए बीजेपी ने अपने एक अहम नेता को जोनल इंचार्ज नियुक्त किया है.हरेक जोन में कम से कम 2 राज्य और अधिक से अधिक 7/8 राज्य शामिल हैं यानि एक केंद्रीय जोनल इंचार्ज के अंदर 2 से 8 राज्यों के कॉल सेंटर का जिम्मा होगा. टीवी 9 भारतवर्ष को मिली जानकारी के मुताबिक कॉल सेंटर प्रबंधन की दृष्टि बीजेपी ने जिन 10 नेताओं को जोनल इंचार्ज बनाए हैं, उनके पास राज्यों के कॉल सेंटर की जिम्मेवारी होगी.
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को एक जोन में रखा गया है और इसके संवाद केंद्र का जोनल इंचार्ज बिहार के नेता देवेश कुमार को बनाया गया है.बिहार और झारखंड को मिलाकर एक जोन बनाया गया है. इसके कॉल सेंटर सेंट्रल इंचार्ज छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता दीपक महास्के को बनाया गया है. गुजरात, राजस्थान, दादरा, नागर हवेली और दमन-दिउ एक जोन में रखे गए हैं.इसके जोनल इंचार्ज यूपी के बीजेपी नेता अशोक कटारिया को बनाया गया है. बंगाल, ओडिशा और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह एक जोन में रखे गए हैं और इसके कॉल सेंटर इंचार्ज झारखंड बीजेपी के नेता आदित्य प्रसाद साहू को बनाया गया है
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, के केंद्रीय कॉल सेंटर इंचार्ज यूपी के बीजेपी नेता सुभाष बराला को बनाया गया है. असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम समेत नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों को एक जोन में रखा गया है और इसके जोनल इंचार्ज असम के बीजेपी नेता मानस डेका को बनाया गया है.महाराष्ट्र, मुंबई और गोवा जोन के कॉल सेंटर जोनल इंचार्ज गुजरात बीजेपी के नेता महेश कसवाला को बनाया गया है.
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को एक जोन में रखते हुए यहां के इंचार्ज गुजरात के बीजेपी नेता अमित ठाकर को बनाया गया है. कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पुद्दुचेरी और लक्षद्वीप जैसे राज्य एक जोन में हैं और इनका संवाद केंद्र इंचार्ज कर्नाटक के बीजेपी नेता मंजूनाथ को बनाया गया है.बीजेपी ने की थी अहम बैठकगौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार को गति देने के लिए बीजेपी ने 1 सितंबर को एक अहम बैठक की थी.
अपनी बातों को आमजन तक पहुंचाने के लिए देशभर में कॉल सेंटर खोलने और उनको दिशा देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी मुख्यालय में हुए इस वर्कशॉप को संबोधित किया था. इस बैठक में बीजेपी के सभी जोनल इंचार्ज और प्रदेशों के कॉल सेंटर से जुड़े नेता शामिल हुए थे.लोकसभा चुनाव के लिए समूचे देश में कॉल सेंटर खोलने और चलाने के लिए बीजेपी ने अपने दो मजबूत राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और विनोद तावड़े को जिम्मेदारी दी हुई है.विगत लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने देशभर में करीब 190 कॉल सेंटर इस्टेब्लिश किए थे. इस बार बीजेपी ढाई सौ कॉल सेंटर खोलने की योजना बना रही थी लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है अब ये आंकड़ा 300 के करीब पहुंच गया है.
