नई दिल्ली : भाजपा, लोकसभा चुनाव के लिए थोड़ी देर में अपना घोषणापत्र जारी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ को पांच लाख सुझावों के आधार पर बनाया गया है। इसकी थीम ‘मोदी की गारंटी: विकसित भारत 2047’ होगा। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 वरिष्ठ नेताओं की एक समिति बनाई गई थी। इसी समिति ने घोषणापत्र तैयार किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समिति की संयोजक हैं।
जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं को कर रहे संबोधित
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अभी पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मंच पर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। पीएम मोदी के अलावा मंच पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह मौजूद हैं। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी कभी अपनी विचारधारा से नहीं डिगी।
पार्टी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी
भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। थोड़ी ही देर में भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी।
अमित शाह पार्टी मुख्यालय पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे।
घोषणापत्र जारी करने के लिए भाजपा नेता पहुंचे रहे पार्टी मुख्यालय
बीजेपी नेता तरूण चुघ पार्टी मुख्यालय पहुंचे। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव,विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन पार्टी मुख्यालय पहुंचे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी करेगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी करेगी।
पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे, डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
आज संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा थोड़ी देर में जारी करेगी घोषणापत्र, जेपी नड्डा का संबोधन शुरू
भाजपा के घोषणापत्र में जो अहम वादे किए जा सकते हैं, उनमें महिलाओं, किसानों और युवाओं पर फोकस रह सकता है। भाजपा के घोषणापत्र में लखपति दीदी के साथ ही हर गांव में लखपति किसान बनाने जैसे वादे शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा के घोषणापत्र में आयुष्मान योजना को पीपीपी मॉडल से जोड़कर गांव-गांव तक पहुंचाने, युवाओं के लिए रोजगार के साथ ही महिलाओं की बचत पर ज्यादा ब्याज जैसे एलान किए जा सकते हैं।