नई दिल्ली:- संसद की कार्यवाही जारी है. लोकसभा और राज्यसभा में आज भी हंगामे के आसार हैं. संसद सत्र में आज भी नीट पेपर लीक की गुंज सुनाई दे सकती है. संसद में सोमवार को राहुल गांधी के आरोपों के बाद अब पलटवार करने की बारी पीएम मोदी की है. पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. इस दौरान वह राहुल गांधी और विपक्ष को आड़े हाथों लेंगे. तो चलिए जानते हैं संसद सत्र से जुड़े सभी अपडेट्स.
