नई दिल्ली:- विधानसभा चुनावों मिली बंपर जीत के बाद बीजेपी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक सीहोर के क्रिसेंट रिसोर्ट में आयोजित की गई. ये बैठक करीब 9 घंटे तक चली, जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी और आरएसएस से जुड़े हुए लोग शामिल हुए.
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति
बैठक खत्म होने के बाद राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार ने बताया कि मीटिंग में लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की गई. इसके साथ ही राम मंदिर आयोजन और जनकल्याणकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंचे, विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. लोकसभा चुनाव को लेकर हमारे जो बूथ है, इसको जीतने क्या रणनीति बनाएं इस पर विचार किया गया. कैसे 51 प्रतिशत वोट हर बूथ पर बढ़ सकें, राम मंदिर को लेकर हम घर-घर तक पहुंचे, ऐसे सभी विषयों पर चर्चा की गई.
कमलनाथ के गढ़ में सेंध की तैयारी
एमपी में लोकसभा की कुल 29 सीटें है. पिछली बार बीजेपी को 28 सीटे हासिल की थी, वहीं कांग्रेस को 1 सीट मिली थी. कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाली छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद छिंदवाड़ा में बीजेपी लोकसभा सीट पर खासा जोर दे रही है. शिवराज सिंह चौहान भी मिशन 29 चला रहे हैं, जिसमे वो बीजेपी को लोकसभा में 29 सीटें पर जीत दिलाने की बात करते हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना
कविता पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर आयोजन को लेकर बहिष्कार करके बता दिया है कि उनकी नीति और नीयत में क्या अंतर है. उनके बयानों से जनता दुखी है. बीजेपी जनता और राष्ट्र के विकास में 2047 तक भारत कैसे विकसित हो, उस पर विश्वास करती है. कांग्रेस के पास आरोप के अलावा कुछ नहीं है. बीजेपी ने विकास किया है, हमने विकास के लिए जन कल्याण कारी योजनाएं बनाई हैं. हमारे पास विकास का लक्ष्य है.
बीजेपी का चेहरा कमल का फूल
वहीं लोकसभा चुनाव में नए चेहरे के सवाल पर कविता पाटीदार ने कहा कि बीजेपी का चेहरा कमल का फूल है. हम इसी पर संगठित होकर चुनाव लड़ते हैं. हमारे यहां कार्यकर्ता प्रमुख हैं. छोटे से लेकर बड़े तक सभी को जिम्मेदारी मिलती है.
ये दिग्गज हुए बैठक में शामिल*
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया मंचासीन थे. बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पूर्व सीएम शिवराज, प्रदेश संगठन महामंत्री हितांनद, केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते और महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया शामिल हुए.
