रिपोर्टर खोम सिंह ठाकुर तखतपुर
TV 36 hindustan
आज दिनांक 22/02/2022 मंगलवार को विकासखंड तखतपुर के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठकों का 3 शिफ्ट में FLN मिशन, PFMS पोर्टल, 26 बिंदु अकादमिक कार्य प्रगति संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय हाईस्कूल खम्हरिया में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को मास्टर ट्रेनर संकुल समन्वयक लिम्हा नितेश सिंगरौल, संकुल समन्वयक दैजा अमरदीप शर्मा, संकुल समन्वयक देवतरा लवकान्त द्विवेदी, लेखापाल प्रशांत शर्मा, ऑपरेटर अनुप गुप्ता, टिलेश्वर टोडर, श्यामनारायण पांडेय, आशीष शर्मा द्वारा दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अंचल जी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल.पी. पटेल एवं विकासखंड श्रोत समन्वयक सीमा त्रिपाठी जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी संकुल समन्वयक एवं समस्त प्रधानपाठक की उपस्थिति शत प्रतिशत रही।