रायपुर, 19 मार्च। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस छत्तीसगढ़ द्वारा रक्तदान कार्यक्रम चलाया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन के निर्देश से एवं संजय सिन्हा जी के आदेश एवं सुमित शरण के सहयोग से कराया गया । बीते कई दिनों से पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या बहुत अधिक हो गई है जिसके कारण ब्लड की भारी कमी हो गई है इसी को देखते हुए समाज की महिलाओं के द्वारा आज रक्तदान कार्यक्रम चलाया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पलक श्रीवास्तव, रत्ना, स्वाति सक्सेना, मंजू भारती, माधुरी सिन्हा ,संयुक्ता श्रीवास्तव, रुकमणी श्रीवास्तव ,आदि महिलाओं का भरपूर भरपूर सहयोग रहा। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभाकर श्रीवास्तव के द्वारा की गई।