उत्तराखंड :– बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज कर रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस बार 10वीं में 90.77 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं जबकि 12वीं बोर्ड में 83.23 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं।
बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद ने अधिकारियों की मौजूदगी में उत्तरखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडियट का परीक्षा परिणाम जारी किया है। इसके साथ टॉपर्स के नामों की भी घोषणा कर दी गई है। हाईस्कूल में कमल सिंह और इंटरमीडिएट में अनुष्का राणा ने टॉप किया है। बोर्ड सचिव ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है।
ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
यहां 10वीं या 12वीं जो भी रिजल्ट चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
फिर अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट कर दें।
रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे आप चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के साथ प्रिंट भी अवश्य लेकर रख लें।
