मुंबई. फीफा विश्वकप का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है. कतर में चल रहे इस महामुकाबले में कई उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. विश्ववकप की रंगारंगा शुरुआत के बाद 29 नवम्बर बॉलीवुड के लिए खास होगी. कल बॉलीवुड डांसिंग क्वीन नोरा फतेही फीफा के फैन फेस्ट में लाइव परफॉर्म करेंगी. दूसरी, तरफ बीटीएस के सिंगर जंगकुक का गान ‘ड्रीमर्स’ भी नए रिकॉर्ड बना रहा है.
जंगकुक के इस वीडियो को अब तक 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.फुटबॉल विश्वकप की 20 नवम्बर को शानदार शुरुआत हुई थी. इसके बाद से फुटबॉल के बीच हर मैच के साथ इसके प्रति रोमांच बढ़ता जा रहा है. मनोरंजन की बात करें तो अपने डांस से सभी को दीवाना बनाने वाली नोरा फतेही कल यानी 29 नवम्बर को फैन फेस्ट में लाइव परफॉर्म करेंगी.नोरा कर रही हैं मेहनत फुटबॉल विश्वकप के दौरान अपनी परफॉर्मेंस को लेकर नोरा भी काफी उत्साहित हैं.
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वे अपने ग्रुप के साथ लाइव परफॉर्मेंस के लिए पसीना बहाती नजर आ रही हैं. साथ ही वे अपने ग्रुप को डांस को लेकर गाइड करती भी दिख रही हैं.उधर, 20 नवम्बर को ओपनिंग सेरेमनी में ‘ड्रीमर्स’ को परफॉर्म करने वाले बीटीएस के मेम्बर ने 22 नवम्बर को इस गाने का आधिकारिक वीडियो जारी किया था. यह गाना उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
इस गाने को अब तक यू ट्यूब पर 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि 25 साल के जंगकुक पहले ऐसे कोरियन सिंगर हैं, जिन्होंने फुटबॉल विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी में अपना सोलो प्रजेंट किया था.