दीपिका पादुकोण आजकल अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में हैं. हालही में उनकी फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसमें वो एकदम बोल्ड अवतार में नजर आई थीं. इसके बाद से ही उनके इस किरदार को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. दीपिका अपने करियर में सबसे ज्यादा बोल्ड सीन इसी फिल्म में दिए हैं. इसी के साथ दीपिका एक और महत्वपूर्ण फिल्म में काम कर रही हैं जिसमें उनके को-स्टार हैं ऋतिक रोशन. दीपिका और ऋतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ में एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं. ये पहली बार है जब ये जोड़ी एक साथ पर्दे पर दिखाई देगी. ऋतिक के साथ काम करने को लेकर दीपिका ने अपना अनुभव शेयर किया है और कहा है कि वो हमेशा से ही ऋतिक के साथ काम करना चाहती थीं.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान अपने और ऋतिक की हॉट जोड़ी के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा नहीं होता कि आपको किसी के साथ सिर्फ काम करना है. इसके आस-पास भी कई चीजें होती हैं. उन्होंने बताया कि सिर्फ एक चीज मैटर नहीं करती बल्कि अच्छी स्क्रिप्ट, अच्छा डायरेक्टर और एक अच्छा समय भी मायने रखता है. उन्होंने आगे बताया कि ये सही समय है हमारा एक साथ काम करने का और मैं हमेशा से उनके साथ काम करना ही चाहती थी.
स्पाई थ्रिलर फिल्म है ‘फाइटर’
बॉलीवुड के दो बड़े सितारे पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहर हैं जिसे लेकर उनके फैंस तो उत्साहित हैं ही साथ ही साथ बॉलीवुड का गलियारा भी इस जोड़ी को लेकर खूब चर्चा कर रहा है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके पहले सिद्धार्थ आनंद इन दोनों स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं. जहां दीपिका के साथ सिद्धार्थ ने ‘बचना ऐ हसीनों’ बनाई थी वहीं ऋतिक की दो फिल्में ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ भी उन्होंने ही डायरेक्ट की थी. इस बार फिर वो एक एक्शन थ्रिलर लेकर आ रहे हैं. जिसमें एरियल एक्शन सिक्वेंस देखने को मिलेंगे.
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की उस फिल्म पर काम शुरू हो गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड में पहली बार कुछ अलग तरह का एक्शन इंट्रोड्यूस किया जाएगा. ये फिल्म इसी साल यानी कि 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.