नई दिल्ली,19 मार्च। सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोरोना से बचाव के दोनो टीके सुरक्षित हैं और इसे लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए ।
लोकसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने कहा, “वैक्सीन किसी भी बीमारी से बचाव और इनसे होने वाली मौतों को रोकने में मदद करते हैं। दुनिया भर में किसी भी वैक्सीन को अनुमति दिए जाने से पहले इनका वैज्ञानिक परीक्षण होता है। परीक्षण के नतीजों के आधार पर विशेषज्ञ समिति इसका विश्लेषण करती है।”
उन्होंने कहा, “टीकों को अनुमति देने में विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन की भूमिका होती है। जब पूरी दुनिया कोरोना के इन टीकों पर विश्वास कर रही है और सरकार इसको सबके लिए उपलब्ध करा रही है तो भ्रम से बाहर आकर सबको इसे लेना चाहिए।”
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत 12 ज़्यादा टीके मुफ़्त में बच्चों को दिए जा रहे हैं और इन टीकों की वजह से हमने चेचक और पोलियो जैसी बीमारियों से मुक्ति पायी है।