नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों की सांसे अटका दी हैं. दरअसल आयोग ने पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक की परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को अपना डीएलएड सर्टिफिकेट अपलोड करने का आदेश दिया है. आयोग जल्द ही इसके लिए वेबसाइट को खोलेगा. बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों का डीएलएड प्रमाण पत्र अपलोड है, उन्हें दोबारा से अपना सर्टिफिकेट अपलोड नहीं करना होगा. बीपीएससी ने मंगलवार, 5 सितंबर को देर रात बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना जारी की. इस सूचना में आयोग ने कहा कि विज्ञापन संख्या-26/ 2023, अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के वर्ग-1 से 5 के अभ्यर्थी दिनांक 9 सितंबर से 11 सितंबर 2023 तक आयोग के वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर अपने डैशबोर्ड से लॉगिन करने के बाद डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) संबंधी प्रमाण पत्र या अन्य को अपलोड कर सकते हैं.
आवश्यक सूचना में कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा बीएड के प्रमामत्र पत्र को अपलोड किया गया है एवं डीएलएड का प्रमाण पत्र भी धारित करते हैं, तो वे डीएलएड का प्रमाणपत्र वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. फिलहाल बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके 9वीं से 12वीं कक्षा तक के अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम चल रहा है. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का कार्य 4 सितंबर से शुरू हैं, ऐसे में आयोग के इस आदेश ने अभ्यर्थियों की टेंशन बढ़ा दी है.
ऐसे में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके बीएड धारकों को झटका लग सकता है. कारण कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए बीएड डिग्री धारकों की जरूरत नहीं है. प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक पद के लिए डीएलएड डिग्रीधारक ही योग्य हैं.
 
		