*यूपी:-* बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से तीसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 3 को रद्द कर दिया है. ये एग्जाम 15 मार्च को हुआ था. इस एग्जाम को दो पालियों में आयोजित किया गया था. आयोग की तरफ से ये निर्णय एग्जाम से पहले ही पेपर लीक होने के आरोप की वजह से लिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह काफी दिन पहले से ही इस एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे थे.15 मार्च को हुई इस शिक्षक भर्ती परीक्षा की दूसरी पाली में कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व ही जवाब मिल गए थे. बीपीएससी ने देरी से लिए गए इस फैसले से अभ्यर्थियों में काफी गुस्सा है. अब आयोग बेहद जल्द ही एग्जाम की नई डेट जल्द जारी कर देगा. पेपर लीक होने के आरोपों को लेकर बीपीएससी ने आर्थिक अपराध इकाई बिहार सबूत भी मांगे थे. इसका उद्देश्य ये है कि परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र लीक हुआ था या फिर नहीं. आयोग ने कहा कि ठोस सबूत मिलने और समीक्षा के बाद कड़ा फैसला लिया जाएगा. ईओयू ने अब अपनी रिपोर्ट दे दी है. बीपीएससी ने एग्जाम को कैंसिल करने का निणर्य लिया है।