नई दिल्ली:- राजस्थान में चुनाव जीतने के बाद भाजपा मुख्यमंत्री चुनने को लेकर मैराथन बैठकें कर रही है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राजस्थान में मुख्यमंत्री के पद से किसे नवाजेगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच पूर्व सीएम और पार्टी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे बुधवार शाम को राजधानी दिल्ली पहुंचीं। संभव है कि वह आज पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगी।
दिल्ली पहुंचने के बाद एयर पोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा, “मैं अपनी बहू से मिलने आई हूं।” राज्य की 199 सीटों में से 115 जीतकर राजस्थान में बहुमत हासिल करने वाली भाजपा अभी तक राजस्थान में अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं चुन पाई है।
ये नेता सीएम रेस में सबसे आगे
राज्य की दो बार मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे, विद्याधर नगर से विधायक चुनी गईं दीया कुमारी, तिजारा से विधायक बने महंत बालक नाथ और झोटवाड़ा से जीतकर आए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री पद की रेस में शीर्ष दावेदारों माना जा रहा है।
विधानसभा चुनाव जीते 10 भाजपा सांसदों ने इस्तीफा दिया
वहीं, बुधवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम में भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव में विधायक बने दस सांसदों का इस्तीफा लिया। भाजपा के 12 सांसद विधानसभा चुनाव जीते हैं। इस्तीफा देने वाले 10 सांसदों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल सहित नौ लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सांसद शामिल हैं।
भाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी शानदार जनादेश हासिल किया है, लेकिन यहां भी पार्टी अबतक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं खोज पाई है।
