नई दिल्ली:- WFI के नए अध्यक्ष संजय सिंह को लेकर पहलवानों में एक बार फिर आक्रोश देखने की मिल रहा है। पहलवान साक्षी मलिक ने उन्हें बृजभूषण शरण सिंह का करीबी बताते हुए कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हाल ही में साक्षी ने बातचीत की और संजय सिंह को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की है।
क्यों नाराज़ हैं साक्षी
हमारी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ थी. हम चाहते थे कि उसका कब्ज़ा फेडरेशन से हट जाए, फेडरेशन में कोई महिला अध्यक्ष हो, ताकि शोषण की शिकायतें ना आएं, लेकिन अब रिजल्ट कुछ और ही आया है, बृजभूषण का राइट हैंड और उसका बिज़नेस पार्टनर ही फेडरेशन का अध्यक्ष बन गया है, डरेशन का नया अध्यक्ष संजय सिंह, बृजभूषण को अपने बेटे से भी ज्यादा प्रिय है, उस जैसे ही लोग फेडरेशन चलाएंगे तो मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है कि मैं रेसलिंग जारी रख पाऊं।
