केशकाल : केशकाल समेत समूचे बस्तरवासियों के लिए सोमवार का दिन बेहद दुःख का दिन है। आज अलसुबह तकरीबन 4 बजे केशकाल के वरिष्ठ नागरिक व पूर्व लोकसभा सांसद झाड़ूराम रावटे का 80 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा कुछ ही देर में सुभाष चौक से रवाना होगी।
वीरानगांव स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।1970 से 1972 तक लोकसभा के सबसे युवा सांसद के रूप में दी थी अपनी सेवा– आपको बता दें कि स्व. रावटे जी का जन्म 01/02/1941 को हुआ था । सरल एवं मधुर व्यक्तित्व तथा राजनीति के क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ की बदौलत 04/03/1970 से 15/03/1972 तक उन्होंने लोकसभा के सबसे युवा सांसद के रूप में अपनी सेवा दी । 80 वर्ष की आयु में उनके निधन से समूचे नगर में शोक की लहर है ।
केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा व तहसीलदार आशुतोष शर्मा समेत नगर के गणमान्य लोगों ने उनके निवास सुभाष चौक पहुंच कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है ।