कुनकुरी: खबर जिले के कुनकुरी से आ रही है।कुनकुरी विशप हाउस के फादर सिकन्दर की मौत की खबर आ रही है।जानकारी के मूताबिक कुछ दिन पहले उनकी तबियत खराब हुई थी ।इलाज के लिए उन्हें मिशन हॉस्पिटल मांडर (झारखण्ड)ले जाया गया था। 2 दिन पहले उनकी तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें राँची (झारखण्ड)के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।शनिवार की सुबह उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी और उनकी मौत हो गयी।
फादर सिकन्दर किस्पोट्टा 64 वर्ष के थे ।विशप हाउस कुनकुरी के vicar general थे । दुनिया को झकझोर के रख दिया!फादर के निधन पर पूरे समुदाय में शोक की लहर है। जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने फादर सिकन्दर की मौत पर गहरा शोक जताया है ।मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि फादर की मौत से न केवल समुदाय बल्कि सभी के लिए अपूर्णीय क्षति है । पाली ताना खार विधायक मोहित केरकेट्टा ने भी उनकी मौत और गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है