जशपुरनगर:- जशपुर के दुलदुला विकासखंड में कोरोनाकाल में स्वास्थ्य कर्मियों पर ही संकट आ खड़ा हो गया है। बुधवार को हुए जांच में दुलदुला बीएमओ व उनके परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ सभी डॉक्टर व कोविड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर व स्टाफ नर्सों की भी जांच की जा रही है। यदि उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो यहां कोरोना काल में काम प्रभावित हो सकता है। कोरोना के पहली लहर के वक्त भी एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को दो दिनों के लिए बंद किया था। उस दौरान वहां बाहर से स्टाफ भेजे गए थे। दुलदुला विकासखंड में भी रोजाना बड़ी संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को हुई जांच में 23 नए मरीजों की पहचान हुई है।