जशपुर:खबर जशपुर जिले के बग़ीचा से आ रही है, जहां बग़ीचा बस स्टैंड के चेक नाके में इंडियन ऑयल के टैंकर से पेट्रोल लेकर बग़ीचा आये, ड्राइवर और खलासी का प्रशासन और पुलिस ने कोरोना जांच कराया तो दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है। जिसके बाद इस आस्थायी चेक नाके पर हड़कम्प मच गया।
हम आपको बता दें कि जशपुर में लॉकडाउन का पहला दिन है, और कोरोना से हलाकान जशपुर में संक्रमण को रोकने की कवायद लॉकडाउन और अन्य पहलुओं को सामने रखकर किया जा रहा है, सड़कों पर पुलिस और प्रशासन है। आने जाने वालों पर भी तिरछी नजर है।आज ऐसी ही एक कवायद बग़ीचा बस स्टैंड के अस्थायी चेक नाके में दिखी, जहां तहसीलदार अविनाश चौहान, हवलदार रामानुज पांडेय पुलिस जवानों के साथ, साथ कोविड जांच के लिए अस्पताल की एक टीम खड़ी थी। तभी इंडियन आयल की एक टैंकर पेट्रोल लेकर बग़ीचा बस स्टैण्ड के इस बैरिकेटिंग नाके पर पहुंची। तहसीलदार और पुलिस ने पूछा कहाँ से आये हो! उन्होंने बाहर से आने का हवाला दिया, फिर वहां उपस्थित स्वास्थ्य टीम से जब उनकी कोरोना जांच करायी गई तो ड्राइवर और खलासी दोनों ही एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आ गए हैं।
तहसीलदार अविनाश चौहान ने बताया कि जांच में ड्राइवर और खलासी दोनों के पॉजिटिव आने के बाद दोनों को बग़ीचा के कोरोना आईशोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है, वहीं एतिहातन वाहन को अलग रखवाकर सील कर दिया गया है।