जशपुर:- जिले में आज फिर corona मरीजो का आंकड़ा 200 के पार हो गया है ।आज जिले भर में कुल 219 नए मरीजो के मिलने की पुष्टि हुई है । शनिवार को जिले में 180 मरीज मिलेने की पुष्टि हुई थी ।कई दिनों बाद शनिवार को नए मरीजो का आंकड़ा 200 से कम आया था लेकिन आज रविवार को फिर से आंकड़ा 200 के पार याने 219 नए मरीजो के आंकड़े सामने आए है।
हांलाकि यह आंकड़ा भी पूर्व के आंकड़ों से कम है लेकिन चिंता की बात यह है कि आज जिले में corona वायरस से जिले के 5 लोगों की मौत भी हो गयी है ।अकेले तपकरा में शनिवार से अबतक 3 लोगो की मौत की खबर है ।आज ही पूर्व आईएएस हेरमोंन किंडो की भी मौत की खबर आई ।कूल मिलाकर जिले में वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है हांलाकि धीरे धीरे कोरोना से जंग जीतने वालों के आंकड़े भी अब बढ़ने शुरू हो गए हैं।बीते कल याने शनिवार को जिले से 311 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे थे
जिले के सीएमएचओ पी सुथार ने बताया कि आज 169 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं।