
नई दिल्ली
भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. हाल ही में वाराणसी पहुंचीं आकांक्षा की मां मधु दुबे ने अपनी बेटी की मौत को आत्महत्या ना मानते हुए, उसे हत्या करार दिया. इतना ही नहीं मधु ने सीधे तौर पर फेमस भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप भी लगा दिया. आकांक्षा दुबे की मां ने इस आरोप के संबंध में सारनाथ थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और न्याय की मांग की. इसके बाद पुलिस ने समर और संजय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई है.
आकांक्षा की मां ने समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह को बेटी की मौत का जिम्मेदार बताया. वहीं आरोप लगाया कि दोनों ने ही आकांक्षा के पैसे रोके हुए थे. मधु ने हत्या के पीछे की वजह बताई कि आकांक्षा दुबे के काम के बदले दोनों ने ही करोड़ों रुपयों का भुगतान नहीं किया था और हत्या की धमकी भी दी थी. आकांक्षा की मां का कहना है कि पैसे ना देने पड़े इसलिए समर और संजय ने उनकी की हत्या कर दी है.
भोजपुरी सिनेमा में तेजी से बुलंदियों को छूने वाली और काफी नाम कमा चुकी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत कल वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के होटल सोमेंद्र रेजिडेंसी के कमरा नंबर 105 में हुई थी. आकांक्षा का शव उसके कमरे में पंखे के सहारे लटकता हुआ पाया गया था. पुलिस शुरू से ही मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, लेकिन आज इस हाई प्रोफाइल मामले में एक नया ट्विस्ट आया.