पत्थलगांव , 2 अप्रैल। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कछार के डूमर भावना गांव में शुक्रवार की सुबह पेड़ से अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से घर में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत के कछार के डूमरभावना गांव निवासी तेजराम नाग उम्र 48 वर्ष ने रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लोगों ने बताया कि गांव के खेत में खड़े शीशम के पेड़ पर शव फंदे के सहारे लटका था। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक तेजराम रात्रि में फांसी लगाई है ।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची । जहां शव को उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । लेकिन मृतक व्यक्ति ने आखिर फांसी क्यों लगाई इसका कारण अज्ञात है । पत्थलगांव पुलिस ने मामले की विवेचना कर रही है । पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा ।