रायपुर, 22 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने एक साथ कई जगहों पर दबिश दी है. सुबह 5 बजे से ही टीम की कार्रवाई जारी है. इस दौरान आयकर विभाग की टीम रायपुर और कोरबा के उद्योगपतियों के यहां छापेमारी कर रही है. रायपुर के चौबे कॉलोनी में आईटी की टीम रवि सिंघल के घर रेड कर रही है. रवि रायगढ़ के स्कॉई लॉज के मालिक हैं. शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट, सुमित कोल, वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर भी आईटी की टीम छापेमारी कर रही है.
कोरबा जिले के प्रतिष्ठित ज्वैलरी व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर इनकम टैक्स का छापाकोरबा जिले के प्रतिष्ठित ज्वैलरी व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है. कोरबा सहित रायपुर और बिलासपुर के अन्य ठिकानों समेत विभिन्न व्यवसायियों के ठिकानों पर भी रेड खबरें आ रही हैं. कोरबा के दर्री रोड स्थित भगवान दास के निवास पर 20 सदस्यीय टीम तड़के छापा मारने पहुंची थी. भगवान दास कोरबा में अनोपचंद-तिलोकचंद जैसी बड़ी ज्वेलरी फ्रेंचाइजी के संचालक हैं.