कोंडागांव, 15 दिसंबर। कोंडागांव के समीप दर्दनाक सड़क हादसा, बीजापुर के दो आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और 7 गम्भीर रूप से घायल है। खड़ी ट्रक से अनियंत्रित स्कार्पियो वाहन टकराने से हुआ हादसा। अपनी मांगों को लेकर संघ के आह्वान पर आंदोलन में भाग ले कर राजधानी रायपुर से स्कार्पियो वाहन से लौट रहे थे।
गम्भीर रूप से घायलों को कोंडागांव के आस्पताल में इलाज के लिये लाया गया। सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता बीजापुर जिले के बताये जा रहे हैं।
