जशपुरनगर, 4 अप्रैल। खबर जशपुर से आ रही है।खबर है कि जिले में बढ़ रहे नोबेल corona virus को देखते हुए 3 गाँव को पूर्ण रूप से लॉक डाउन कर दिया गया है।
जिले के तपकरा में corona के 18 मरीज पाए जाने के कारण तपकरा जो आगामी 10 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया गया है ।वही तपकरा से लगे सिंगी बहार में भी कोरोना मरीजो की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए आगामी 10 अप्रैल तक कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। कांसाबेल के बम्हणमुण्डा को आगामी 10 अप्रैल तक कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।
आपको बता दें कि जशपुर में गुरुवार को रिकार्डतोड़ 103 मरीज मिलेने के बाद आज फिर से 117 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।