पुणे :- महाराष्ट्र के पुणे के मावल तहसील में इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का एक पुल रविवार को ढह जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए जिनमें 6 की हालत गंभीर है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हादसे में छह लोगों को बचाया गया है जबकि कुछ लोग बह गए.पुलिस ने बताया कि मावल तहसील के कुंदामाला इलाके के पास हुई इस घटना के बाद अब तक तीन लोगों को बचा लिया गया है.
इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही हैं. लेगांव दाभाड़े पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल ढहने के बाद अब तक एक व्यक्ति के बह जाने की आशंका है, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया है.
पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच पुल ढह गया
ढहा हुआ पुल संत तुकाराम से जुड़े पवित्र तीर्थ नगर देहू में स्थित है. इसका इस्तेमाल पैदल यात्री इंद्रायणी नदी पार करने के लिए करते थे. रविवार को इलाके में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई, इसलिए घटना के समय कई पर्यटक पुल पर या उसके आस-पास मौजूद थे.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल अचानक ढह गया, इससे पुल पर मौजूद लोगों को बचने का मौका ही नहीं मिला. वहीं नदी की तेज धारा ने पुल से गिरे लोगों को तेजी से बहा दिया.
एनडीआरएफ की टीमें तैनात
स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग की टीमें और गोताखोर घटनास्थल पर मौजूद हैं और लापता लोगों का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की दो टीमें तैनात की गई हैं और वे बचाव अभियान में सक्रिय रूप से मदद कर रही हैं.
अधिकारियों का सावधानी बरतने का आग्रह
अधिकारियों ने लोगों से नदी के किनारों से दूर रहने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है, खासकर मानसून के मौसम के दौरान. जिला अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि साइट पर सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है.