कोरबा, 27 मार्च। कोरबा क्षेत्र के मानिकपुर पोखरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की संभावनाएं तलाशने आज स्वीडन एम्बेसी के डिप्टी हेड ऑफ मिशन गौतम भट्टाचार्य कोरबा पहुंचे। कलेक्टर किरण कौशल के साथ उन्होंने पोखरी का अवलोकन किया और अधिकारियों से जरूरी जानकारियां ली। इस संबंध में एसईसीएल तथा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्य योजना तैयार की जाने की संभावना है।