नई दिल्ली:– ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अगले सप्ताह भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस यात्रा की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर स्टार्मर 8 और 9 अक्टूबर को भारत आएंगे। इस दौरान दोनों नेता ‘विजन 2035’ रोडमैप के तहत भारत-ब्रिटेन साझेदारी को नई दिशा देंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री 9 अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बैठक में दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति का जायजा लेंगे।
विजन 2035’ रोडमैप में व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और जन-संपर्क जैसे सात प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की योजना है। दोनों नेता इस दौरान भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) से जुड़े अवसरों पर भी बातचीत करेंगे।
मंत्रालय ने बताया कि CETA समझौता दोनों देशों के बीच वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार को नई गति देगा। यह समझौता 99% टैरिफ लाइनों पर शून्य-शुल्क पहुंच प्रदान करता है और खासकर समुद्री उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देगा। इससे भारतीय झींगा, मछली और अन्य समुद्री उत्पाद ब्रिटिश बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धी बन जाएंगे।
इसके अलावा दोनों नेता ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के छठे संस्करण में मुंबई में शामिल होंगे, जहां वे मुख्य भाषण देंगे और उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं तथा इनोवेटर्स से भी मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 23-24 जुलाई को ब्रिटेन का दौरा किया था, जहां दोनों देशों ने भारत-ब्रिटेन एफटीए पर हस्ताक्षर किए थे। अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक, रणनीतिक और तकनीकी संबंधों को नई ऊंचाई देने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।