भागलपुर। श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस के आरोपी आफताब ने तो अपनी मोहब्बत के 35 टुकड़े उसके कत्ल के बाद किए थे, लेकिन जो कहानी भागलपुर से निकल कर पूरे देश को दहला रही है, उसमें एक दरिंदे ने एक महिला को जीते-जी टुकड़ों में काट डाला. वो भी सरेआम सड़क पर बीच बाजार. उस महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वो अपने साथ होने वाली छेड़खानी और बदतमीज़ी के चलते कुछ सिरफिरों का विरोध किया करती थी.
श्रद्धा मर्डर केस से भी ज्यादा खतरनाक अभी दिल्ली में श्रद्धा के साथ हुई दरिंदगी की वारदात से देश उबर भी नहीं पाया है कि बिहार के भागलपुर में फिर से एक वैसी ही वारदात हो गई. बल्कि वैसी क्या, कई मायनों में श्रद्धा मर्डर केस भी ज्यादा अफ़सोसनाक और ज्यादा खतरनाक.