रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए बीएसएफ द्वारा वॉकथॉन का आयोजन किया गया। बीएसएफ आईजी बी के मेहता ने बताया कि आज ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बीएसएफ ने रायपुर में करीब 2.5 किलोमीटर वॉकथॉन का आयोजन किया है। इस में आम लोगों ने भी हिस्सा लिया है।

भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरा होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का शुभारंभ किया गया है। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया था। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस को आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा’ फहराने एवं अपनी सोशल मीडिया में डिस्प्ले फोटो लगाने की आग्रह किया है। जो स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगा।