भारतीय सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक खास मौका आया है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल में इन दिनों बंपर भर्तियां निकली है। यहां 1410 कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। बीएसएफ द्वारा कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती जिन ट्रेड के लिए की जानी है उनमें कॉब्लर, टेलर, कुक, वाटर कैरियर, वाशरमैन, बार्बर, स्वीपर और वेटर शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख की जानकारी बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 विज्ञापन में फिलहाल नहीं दी गई है, ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, सम्बन्धित ट्रेड में प्रमाण-पत्र होना चाहिए या स्किल टेस्ट पास करना होगा। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम औऱ 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती आवेदन प्रक्रियाऐसे में जो उम्मीदवार बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। कहा जा रहा है कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से जल्द ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद्वारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rectt.bsf.gov.in का अवलोकन करते रहे