नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो वर्तमान में देश के विभिन्न केंद्रीय और राज्य विभागों में सरकारी भर्तियां जारी हैं। उत्तर प्रदेश सहित बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में भी बंपर भर्तियां जारी हैं। कई बार उम्मीदवारों को सरकारी भर्ती की जानकारी नहीं मिल पाती है। लेकिन ये आपके लिए शानदार मौका है।
उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली विभाग की इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2022 है। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 31 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 27 रिक्तियां जूनियर इंजीनियर (प्रशिक्षु) सिविल के पद के लिए हैं और चार रिक्तियां फार्मासिस्ट के पद के लिए हैं।उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) सिविल और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 29 अगस्त से शुरू होगी।ऐसे करें आवेदनआवेदन प्रक्रिया शुरू होने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर रिक्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।