हिंदूपुरम:- आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं जिले के हिंदूपुरम में एक बैंक सेंधमारी की सनसनीखेज वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. थुमुकुंटा औद्योगिक एस्टेट स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा को चोरों ने रविवार की रात निशाना बनाया. लॉकर तोड़कर करीब 38 लाख रुपये नकद और 10 किलोग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए.
हैरान करने वाली बात यह है कि इस बैंक में पिछले चार वर्षों से कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था, जबकि पुलिस ने पहले ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की चेतावनी दी थी. फिलहाल पुलिस घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है.
क्या है वारदातः
जानकारी के अनुसार, वारदात रविवार देर रात अंजाम दी गई. डीएसपी महेश ने बताया कि चोरों ने सबसे पहले बैंक की पिछली खिड़की को कटर से काटा और भीतर दाखिल हुए. बैंक में घुसते ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को निष्क्रिय करने के लिए उनके तार काट दिए, जिससे उनकी पहचान न हो सके. इसके बाद वे सीधे लॉकर रूम की ओर बढ़े. वहां, उन्होंने फिर से कटर से ताले तोड़े और तीन ट्रे में रखे सोने और नकदी को लूट लिया.
घटना का कैसे पता चलाः
घटना का खुलासा सोमवार सुबह हुआ. बताया जाता है कि सुबह बैंक के अधिकारी रोज की तरह कार्यालय पहुंचे. उन्हें खिड़की टूटी हुई नजर आई. वे अंदर गये तो देखा कि लॉकर के ताले भी टूटे थे. बैंक के अधिकारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. डीएसपी महेश और सर्कल इंस्पेक्टर अब्दुल करीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. फोरेंसिक टीम के साथ सुराग जुटाए.
पुलिस कर रही जांचः
जांच में, यह पता चला कि बैंक में पिछले चार सालों से कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था. बैंक प्रशासन को पहले ही सुरक्षा चूक को लेकर आगाह किया गया था. लेकिन किसी तरह की ठोस व्यवस्था नहीं की गई. डीएसपी महेश ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा गार्ड की अनुपस्थिति ने चोरों के लिए काम आसान बना दिया. पुलिस इस घटना की बारीकी से जांच कर रही है.
