मध्यप्रदेश:- हिट एंड कानून में किए गए बदलाव का मध्य प्रदेश में जमकर विरोध किया जा रहा है. इस कानून के विरोध में पूरे एमपी में बस-ट्रक ड्रायवर हड़ताल पर हैं. नए साल के मौके पर जहां लोग घूमने निकलते हैं वहीं आज अधिकतर जिलों में बसों के पहिए थमे हुए हैं और बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
वाहनों की लंबी-लंबी कतारें
पन्ना में नेशनल हाइवे-39 पन्ना-छतरपुर रोड पर ट्रक चालकों ने कानून के खिलाफ चक्काजाम कर दिया. वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. बसों की हड़ताल से यात्रा यहां से वहां भटक रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली टीआई मौके पर पहुंचे और ड्राइवरों को समझाने का प्रयास जारी है.