: हिंदू धर्म शास्त्रों में पूर्णिमा का विशेष महत्व है. हर माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित होती है. इस दिन विधिविधान से पूजा करने और स्नान-दान आदि करने से भक्तों को पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य फल की प्राप्ति होती है. बता दें कि माघ पूर्णिमा इस बार 24 फरवरी, शनिवार यानी की आज है. आज के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करने और विधिपूर्वक स्नान दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
धार्मिक ग्रंथों में माघ पूर्णिमा को स्नान-दान का महापर्व कहा गया है. साथ ही, पूरे साल आने वाली पूर्णिमा तिथि में माघ स्नान को सबसे उत्तम बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि माघ माह की पूर्णिमा पर पवित्र जल में भगवान विष्णु वास करते हैं. साथ ही, इस दिन तिल दान करने से कई यज्ञ जितना पुण्य फल प्राप्त होता है.
