नई दिल्ली:– वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम या खत्म करने के लिए रत्न और मंत्रों का वर्णन मिलता है। मतलब अगर ग्रह से संबंधित रत्न धारण किया जाए तो उस ग्रह से मिल रहे अशुभ फल खत्म होते हैं और शुभ फलों मेंं वृद्धि होती है। यहां हम बात करने जा रहे हैं हीरा रत्न के बारे में, जिसका संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है। वहीं शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग आदि का कारक माना जाता है। इसलिए हीरा धारण करने से इन सेक्टरों से संबंधित भी लाभ होता है। आइए जानते हैं हीरा धारण करने के नियम और लाभ…
हीरा रत्न इन राशियों के लिए शुभ
हीरा रत्न वृष, मिथुन, कन्या तुला और कुंभ राशि और लग्न वालों को शुभ रहता हैं। मतलब यह धारण कर सकते हैं। वहीं अगर आपकी जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह योगकारक हैं तो भी आप लोग हीरा धारण कर सकते हैं। वहीं कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ, उच्च के स्थित हैं तो भी आप लोग हीरा धारण कर सकते हैं। वहीं अगर आप पर शुक्र ग्रह की महादशा चल रही हो तो भी आप लोग हीरा पहन सकते हैं। वहीं अगर कुंडली में शुक्र ग्रह नीच का स्थित है तो हीरा पहनने से बचना चाहिए।
हीरा पहनने से मिलते हैं ये लाभ
हीरा पहनने से पर्सनालिटी में निखार आता है। साथ ही व्यक्ति को सभी भौतिक सुख मिलते हैं। वहीं व्यक्ति लग्जरी लाइफ जीता है। साथ ही हीरा रत्न पहनने से दांपत्य जीवन खुशनुमा रहता है। वहीं जो लोग मीडिया, कला, नाटक, लग्जरी आयटम, फैशन डिजाइंनिग, फिल्म लाइन से जुड़े हुए हैं, वो लोग हीरा पहन सकते हैं। हीरा धारण करने से आयु में भी वृद्धि होती है। साथ ही हीरा पहनने से व्यक्ति की कामुक शक्ति स्ट्रांग होती है।
इस विधि से करें धारण
हीरा बाजार में काफी मंहगा मिलता है। वहीं आपको बता दें कि सबसे अच्छा हीरा रूस का आता है। हीरा 0.50 से 2 कैरेट तक का खरीद सकते हैंं। वहीं अंगूठी को सफेद गोल्ड या चांदी के धातु में जड़वाकर पहन सकते हैं। हीरा शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए। वहीं हीरा धारण करने से पहले इसे दूध, गंगाजल, मिश्री और शहद से शुद्ध कर लें। इसके बाद धाऱण कर लें।