नई दिल्लीः बिहार में मचे सियासी बवाल की आवाज अब दिल्ली तक गूंजने लगी है। इंडिया गठबंधन के संयोजक नीतीश कुमार का ऐन मौके पर भाजपा के साथ चले जाना किया झटके से कम नहीं था। लेकिन दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के एक बयान ने सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है। उन्होंने ऐसा बयान दिया है कि अब भाजपा नेता ही उनका बचाव नहीं कर पा रहे हैं।
दरअसल शांतनु ठाकुर ने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि गारंटी देता हूं कि 7 दिन के भीतर पूरे देश में सीएए लागू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने ये बात दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान कही है। अब देखना होगा कि शांतनु ठाकुर के इस बयान पर भाजपा क्या प्रतिक्रिया देती है।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने साल 2019 में सीएए और एनआरसी दो नए प्रस्ताव सदन के पटल पर रखे थे। विधानसभा और लोकसभा से जैसे ही ये दोनों कानून पास हुए इसका विरोध शुरू हो गया। शाहीन बाग जैसे इलाको में तो महीनों तक दोनों कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। अब देखना होगा कि इस कानून के लागू होने पर जनता क्या फैसला लेती है।