रायपुर:- छत्तीसगढ़ कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है. विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री बनाए जा रहे हैं. राजभवन में सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. बीजेपी सूत्रों से जानकारी मिली है कि तीन विधायकों को शपथग्रहण का आधिकारिक आमंत्रण मिला है. तीन विधायकों में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव है. गजेंद्र यादव छत्तीसगढ़ में यादव समाज से आते हैं जबकि राजेश अग्रवाल कारोबारी वर्ग से और गुरु खुशवंत साहेब का नाम छत्तीसगढ़ के आध्यात्मिक गुरुओं में शुमार है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि नए चेहरों में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने पर विशेष जोर दिया जाएगा.