
मुंगेली :- मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमा मे डोर टू डोर का कार्य महाअभियान के रूप में किया गया। शिक्षक मनोज कश्यप ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है! इस महामारी को मात देने के लिए कोविड-19 टीका सुरक्षित एवं प्रभावी है मनोज कश्यप ने आगे बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार मुंगेली जिला के सभी ग्राम पंचायतों को कोरोना के दूसरा डोज के लिए लक्ष्य दिया गया था जिसमें कोसमा ग्राम पंचायत को 134 लक्ष्य दिया गया था डोर टू डोर जाकर लक्ष्य को पूरा करते हुए 145 लोगों को टीका लगाया गया!

इसमें प्रमुख रूप से शिक्षक मनोज कश्यप वेरीफायर, रीना ग्वाल स्टाफ नर्स वैक्सीनेटर , नीलम गर्ग, रोहित यादव ग्राम पंचायत सचिव, रवि यादव रोजगार सहायक,मितानिन उपस्थित रहे।