
कोरबा :- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुए भगवाध्वज के अपमान और शासन – प्रसाशन की हिन्दू समाज के विरुद्ध की गई एक तरफा, तुष्टिकरण की कार्यवाही के विरोध में 12अक्टुबर को सुभाष चौक कोरबा मे दोपहर 1बजे विश्व हिंदु परिषद के बैनर तले हिंदूओ का एकत्रीकरण कर कलेक्टर आफिस ज्ञापन सौपने का कार्यक्रम था, लेकिन शासन के द्वारा कोसाबाडी तरफ जाने वाली मेन रोड को ही बंद कर दिया गया था , जिसे खोलवाने का बार बार आग्रह किया गया, अंतिम मे 10मिनट का समय दिया गया, उसके बाद भी नही खोलने पर हिंदु भाईयो के द्वारा स्वयंकर खोलकर आगे बढे,शांति के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा गया,

अपने चार हिंदुओ को जेल से रिहा करने के लिये भी बोला गया है उनके परिवार मंच मे उपस्थित थे, जिन्हे पुष्प से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के मुख्यवक्ता संघ के माननीय संचालक किशोर बुटोलिया का दमदार आवाज ने सभी हिंदूओ मे जोश उत्साह भर दिया ,जिससे कार्यक्रम भी सफल हुआ, ऐसी धर्म कार्य मे अपना बहुमुल्य समय देकर स्वयं के साधन से कोरबा जाने वाले हिंदु भाईयो को एकल अभियान आभार व्यक्त करता है, गढ उपरोडा से 5 लोग ,डिडासराई, सोनारी- 4 – 4 युवा एवं अन्य लोग भी शामिल हुये ।