भोपाल: कांग्रेस ने बैतूल जिले की आमला सीट से मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसी अटकलें हैं कि पार्टी यहां से डिप्टी कलेक्टर रहीं निशा बांगरे को उम्मीदवार बना सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया, सुमावली, आमला, जावरा, शुजालपुर में प्रत्याशी बदले जा सकते हैं। 28 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की बैठक होगी. इसमें औपचारिक तौर पर उम्मीदवार बदले जा सकते हैं.
उम्मीदवार बदलने के ये हैं कारण…
सुमावली: मौजूदा विधायक का टिकट रद्द
कांग्रेस ने इस विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाह का टिकट काटकर कुलदीप सिकरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस फैसले के बाद अजब सिंह कुशवाह कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हो गये. विधायक के बागी तेवर को देखते हुए कांग्रेस अब अपना उम्मीदवार बदलकर अजब सिंह कुशवाह को फिर से मैदान में उतार सकती है.
पिपरिया: 12 स्थानीय दावेदार प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं।
कांग्रेस ने इस सीट पर गुरुचरण खरे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. गुरुचरण को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से 12 स्थानीय दावेदार विरोध कर रहे हैं. गुरुचरण छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं, इसी को मुद्दा बनाकर उनका विरोध किया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस यहां अपना उम्मीदवार बदलकर पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बेलवंशी को टिकट दे सकती है.
आमला: निशा बांगरे के लिए सीट होल्ड पर रखी गई थी
इस सीट पर कांग्रेस ने मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यह सीट डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के लिए होल्ड पर रखी थी. निशा का इस्तीफा मंजूर होने के बाद अब इस सीट पर उम्मीदवार बदला जा सकता है.
शुजालपुर: योगेन्द्र समर्थकों ने भोपाल में दो बार शक्ति प्रदर्शन किया
इस सीट पर कांग्रेस ने 2018 में चुनाव हारे रामवीर सिंह सिकरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है. योगेन्द्र सिंह बंटी सिकरवार का खुलकर विरोध कर रहे हैं. तीन दिन में दो बार योगेन्द्र के समर्थक भोपाल आकर जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं. यहां टिकट बदले जा सकते हैं.
जावरा: भोपाल में प्रत्याशी के खिलाफ कई दावेदारों ने खोला मोर्चा
यहां कांग्रेस ने हिम्मत श्रीमाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के कई दावेदार श्रीमाल का विरोध कर रहे हैं. भोपाल में उनके खिलाफ दावेदारों ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी यहां से उम्मीदवार बदल सकती है.
